#sagar #shyamlam #sahityaSagar

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
सागर शहर के अग्रज कवियों को याद करने चल रही आयोजन श्रंखला का दूसरा मुख्य आयोजन 8 दिसम्बर रविवार को सुबह 11:30 बजे से वरदान होटल सभागार में आयोजित हो रहा है| 

इस कार्यक्रम में सागर से सम्बद्ध रहे कवि आग्नेय, जितेन्द्र कुमार तथा रमेशदत्त दुबे के कविकर्म पर विचार किया जायेगा| कार्यक्रम में उद्घाटन वक्तव्य देश के सुविख्यात कवि,आलोचक,संस्कृतिकर्मी अशोक वाजपेयी देंगे |

पहले सत्र में                                                     

उँगलियाँ धूप की नहीं होतीं के अंतर्गत कवि आग्नेय की कविता पर अरुणाभ सौरभ व आनन्द हर्षुल वक्तव्य देंगे| 

दूसरे सत्र में 

सहने को ही तो यह संसार बना है में कवि जितेन्द्र कुमार की कविता पर संगीता गुन्देचा व मदन सोनी वक्तव्य देंगे | 

तीसरा सत्र में 

दृष्टि जहाँ तक जा सकती है में कवि रमेशदत्त दुबे की कविता पर शशिकुमार सिंह व शशिभूषण मिश्र वक्तव्य देंगे | 

चौथे सत्र में 

स्मरण त्रयी के अंतर्गत कवियों के स्मरण तथा शहर में उनकी उपस्थिति पर   उदयन वाजपेयी संबोधित करेंगे| 

Sagar Watch News

आयोजन में सागर के छह उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित सागर के छह अग्रज कवियों के कविताओं के काव्यपाठ की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त उन्नीस विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा| 

सभी छह अग्रज कवियों की कविताओं के चयन ‘पुनरपि’ का लोकार्पण अशोक वाजपेयी करेंगे | यह कार्यक्रम नयी दिल्ली की एक संस्था द्वारा सागर की संस्था श्यामलम के सहयोग से किया जा रहा है | 

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्यामलम अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने बताया कि इस आयोजन में विचार व स्मरण हेतु शामिल कवि रमेशदत्त दुबे की स्मृति में प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर दिया जाने वाला रचनाकार सम्मान भी प्रदान किया जायेगा |   

इस आयोजन के माध्यम से शहर में एक बार कवियों की उपस्थिति को,उनकी भौतिक अनुपस्थिति के समय, अनुभव किया जा सकेगा |  

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours