#sagar #ramkatha #chinmayanand

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
रामचरितमानस हमें जीवन जीने की कला सिखाती है और भगवान राम के आदर्श से यह सीखना चाहिए कि मनुष्य जीवन कैसे जीना है यह विचार कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने खेल परिसर के बगल वाले मैदान में राम कथा का शुभारंभ पर कथा के दौरान कही

उन्होंने कहा कि आज घरों में रामचरितमानस एक कपड़े में बंद हो गई है आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक दिन रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए भगवान के चरित्र से यह सीखना चाहिए ककि जीवन के हर रिश्ते कैसे निभाना है

बापू ने कहा कि हम ग्रंथों से दूर हो गए हैं इसलिए आज के समय में हम तनाव में हैं और मानसिक रोगी बनते जा रहे हैं इसलिए जीवन की हर पल पर हमें ग्रंथों से मार्गदर्शन लेना चाहिए

रामकथा-दूसरा दिन 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours