#sagar #matrimonial #sanjog

Sagar watch News

Sagar Watch News
अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का 21 वें वर्ष आयोजन संजोग समिति सागर के द्वारा 28 और 29 दिसंबर को आदर्श गार्डन सागर में होने जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से 1100 से अधिक युवक युवतियों की प्रविष्टि शामिल हुई है।

 संजोग के स्वागत अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया कि इस बार उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि स्थानों से युवक युवतियो के बायोडाटा प्राप्त हुए है। उनका प्रकाशन परिचय पुस्तिका में किया गया है। युवक युवतियों में डाक्टर, इंजीनियर, शासकीय सेवाओं में, विदेश मे कार्यरत, व्यवसायी, उद्योगपति आदि के वायोडाटा प्रकाशित किये गए है।

समिति के अध्यक्ष रजनीश जैन और महामंत्री राकेश जैन निश्चय ने बताया कि लगातार 21 वर्षों से यह कार्यक्रम संजोग समिति के द्वारा आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बड़े भव्य और आकर्षक तरीके से किया जा रहा है। युवक युवतियों का परिचय बायोडाटा रंगीन पुस्तक में प्रकाशित किया गया है।
संजोग समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को अलग-अलग जवाबदारियाँ दी गई थी। समिति के सदस्यों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर प्रविष्टियां एकत्रित की।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन होंगे। सम्मेलन में पांच हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours