#sagar #nagarnigam #ayukt #atikraman #anti-Encroachment

यह बात सही है कि  शहर के बाजार की सड़कों पर,  खासकर मस्जिद से राधा टॉकीज चौराहे तक, चलना हाथ ठेलों पर दुकान  लगाने वालों के चलते खासा मुश्किल होता जा रहा है। इन हाथ ठेलों वालों की लगातार बढ़ती तादाद के कारण सड़कें दिनोंदिन सिकुड़ती सी नजर आने लगीं हैं।  
बताया तो यह भी जा रहा है ठेलों वालों को सड़क से हटाने में यातायात पुलिस भी बेअसर सी लगने लगी है। निगम भी इन ठेला व्यापारियों को लेकर असमंजस में नजर आती है वह अब तक इन ठेले पर लगने वाले बाजार को व्यवस्थित करने के लिए   कोई ठोस नीति नहीं बना पा  रही    है। और अब इसी ढीलढाल के चलते शहर के व्यापारी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं। ..देखते हैं व्यापारियों के बढ़ता दवाब कितना कारगर होता है और ठेला पर सजने वाले बाजार किस राह चलता है ?  

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 
व्यापारी संघ द्वारा  नगर निगम आयुक्त को दिये गये ज्ञापन उपरांत नगर निगम द्वारा कटरा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा तक यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे हाथ ठेला दुकानदारों को हटाने की कार्यवाही की गई।  

निगमायुक्त राजकुमार खत्री से निर्देश मिलते हैं नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने गुरूवार को अतिक्रमण टीम द्वारा कटरा मस्जिद से राधा तिराहा तक यातायात व्यवस्था बनायी गई तथा मुख्य मार्गो से हाथ ठेला वालों को हटाया गया तथा एक हाथ ठेला को जप्त करने की कार्यवाही की गई।। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सड़क के दोनों ओर सफेद लाईन खींचकर उसके अंदर हाथ ठेला दुकानदारों को व्यापार करने हेतु व्यवस्था बनायी गई थी

लेकिन बार-बार समझाने के बावजूद  हाथ ठेला व्यापारी  यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करते रहे है, जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी इसलिये अब सफेद लाईन को खत्म किया गया है तथा कोई भी हाथ ठेला पर विक्रय करने वाले दुकानदार यदि मुख्य मार्गो पर खड़े पाये जायेंगे तो उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

निगमायुक्त का फरमान जारी  "कटरा मस्जिद के चारों तरफ मुख्य मार्गो पर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हाथ ठेला दुकानदारों के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जाये।"

कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी  कृष्णकुमार चौरसिया , राजू रैकवार सहित अतिक्रमण दल के कर्मचारी उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours