#sagar #nagarnigam #penalty #doctor

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
नगर निगम द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अथवा मुख्य मार्गों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने रोड पर मिट्टी डालकर गंदगी फैलाने पर डॉ उमेश पटेल पर 5 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी। गौरतलब है कि निगम आयुक्त के निर्देशन में खुलेआम गंदगी फैलाने वालों को सजा मिलने का सिलसिला पिछले एक से माह से जारी है

Sagar Watch News

निगमायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डॉ. उमेश पटेल से 5 हजार रुपए की रसीद काटकर किए गए चालान की राशि जमा की गई। इस मौके पर निगम आयुक्त ने  नागरिकों से अपील की  कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें, मुख्य मार्गाे अथवा सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाएं रखें। 

सभी नागरिक एवं दुकानदार अपनी- अपनी दुकानों घरों से निकले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित करके रखें और कचड़ा गाड़ी को दें,उसे सड़क पर न डालें अन्यथा उनके विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की जावेगी ,जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे ।


Sagar Watch News

नगर निगम अतिक्रमण शाखा द्वारा लक्ष्मीपुरा स्थित गोला कुंआ से लेकर सरस्वती मंदिर इतवारा बाजार तक यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले  मुख्य मार्गों पर हाथठेला लगाने वाले दुकानदारों को समझाइश देकर हटाने की कार्रवाई की गई तथा सामान की जप्ती की गई।  

इस दौरान अतिक्रमण टीम द्वारा 2 स्थानों से नालियों पर बनाई गई सीढियां तोड़ने की कार्रवाई की गई तथा  दुकानों पर लगे होर्डिंग को निकलवाया तथा समझाइश दी। इसके साथ ही न्यायालय परिसर से एक टपरा को जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू  रैकवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours