#sagar #drGour #govindNamdeo #bollywoodActor

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
बॉलीवुड के चर्चित  
फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव मप्र के पहले विश्वविद्यालय  "सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ  हरि सिंह गौर की पुण्यतिथि पर   गौर युवा मंच सदर सागर के तत्वाधान में शहर के कबुलापुल स्थित गौर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. सर हरिसिंह गौर की 75वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की  

विशिष्ट अतिथि के तौर पर सपत्नीक पधारे फिल्म अभिनेता गोविन्द नामदेव ने इस मौके पर अपने उद्बोधन में कहा कि "आज मैं जो कुछ भी हूं डाॅ. गौर साहब के व्यक्तित्व और प्रेरणा से ही हूं।" 

इसी मौके पर  मूर्तिं के संस्थापक  मन्नू भाई त्रिपाठी,गौर युवा मंच के अध्यक्ष एड. रविन्द्र अवस्थी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे  

Sagar Watch News

संत कबीर के भजनों के साथ याद किया डॉ गौर को 

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के महान शिक्षाविद, प्रख्यात विधिवेता संविधान सभा सदस्य एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक दानवीर डॉक्टर सर हरीसिंह गौर की पुण्यतिथि 25 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 9:00 बजे गौर समाधि स्थल पर भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। 

 विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गौर समाधि पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।  विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की शोधार्थी अनुकृति रावत ने कबीरदास के  भजन ‘माया महा ठगनी हम जानी, स्तुति खम्परिया ने ‘चदरिया झीनी रे झीनी’, ‘क्रोध ने छोड़ा..झूठ न छोड़ा..सत्य वचन क्यों छोड़ दिया..नाम जपन क्यों छोड़ दिया’ भजन की प्रस्तुति दी। 

 विभाग के विद्यार्थी पलक विश्वकर्मा, मानवी श्रीवास्तव, वर्षा रानी, गौरी पांडे, करिश्मा दीक्षित, नमन जैन ने गांधी जी के भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’ की प्रस्तुति दी. तबले पर संगत शैलेन्द्र सिंह राजपूत एवं शोधार्थी आकाश जैन ने की। 

डॉ. राहुल स्वर्णकार एवं डॉ. अवधेश तोमर के निर्देशन में भजन प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम में  विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours