#sagar #urea #fertilizer #blackmarketing
Sagar Watch News/ जिले में खाद यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर देवरी में बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने सख्ती से जिले भर के एसडीएम अधिकारीयों से अपने-अपने अनुविभाग के अंतर्गत कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था।
इसी परिपेक्ष में एसडीएम भव्या त्रिपाठी के निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिनेश स्थापक के मकान से 516 यूरिया खाद बोरियो को जब्त किया गया।
नायब तहसीलदार रामराज चौधरी ने बताया कि खाद यूरिया की कालाबाजारी करने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की कार्रवाई में डीएपी की 191 बोरिया, एसएसपी की 195 बोरिया, ग्रोमोर की 24 बोरी, यूरिया की 33 बोरी, एवं एमओपी की 63 बोरी को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग की एसएडीओ, एडीओ शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours