#sagar #vishnuArya #mentalTension #yoga
योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है वरन यह आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है ही यह हमें आध्यात्म से भे जोड़ता है। वर्तमान भौतिकवादी युग में युवा वर्ग तनाव जैसी समस्याओं से ग्रसित है और योग इस बीमारी को दूर करने की अचूक औषधि है।
यह विचार शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पंद्रह दिवसीय ध्यान एवं योग कार्यशाला के शुभारंभ पर योग प्रशिक्षक सागर योगाचार्य विष्णु आर्य ने विद्यार्थियों को जीवन में योग की अहमियत बताने के दौरान कही।
मंहगाई भत्ता लाया खुशियां
नगर निगम के 1100 कर्मचारियों को उनके मंहगाई भत्ता के बकाया (Arrears) की प्रथम किश्त का भुगतान किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार मंहगाई भत्ते के एरियस की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये गये थे जिसको लेकर नगर निगम कर्मचारी संघों द्वारा लगातार एरियस देने की मांग की जा रही थी नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने मंगलवार को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान कर दिया है।
मंहगाई भत्ते की किश्त की राशि जारी किये जाने पर नगर निगम/नगर पालिका संघ के प्रांतीय सचिव राजेश सिंह राजपूत एवं नगर निगम कर्मचारी कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष, ईकाई अध्यक्ष वर्षा समद, जिला अध्यक्ष सईदउद्दीन कुरैशी, आनंद मंगल गुरू, कर्मचारी कल्याण मोर्चा की उपाध्यक्ष शकुनतला गोस्वामी, सचिव माधव प्रसाद चढ़ार,सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने महापौर, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त का आभार व्यक्त किया है।
"अगर मुझसे मोहब्बत है" तो 14 को आओ
सागर ड्रीम्स प्लेटफार्म गायन में रुचि रखने वालीं नगर के प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य बनाया गया है। इस प्लेटफार्म पर प्रत्येक 15 दिन में थीम विशेष पर गायन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें चयनित प्रतिभागियों को मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा इस श्रृंखला का 6 वा कार्यक्रम "अगर मुझसे मोहब्बत है" का आयोजन 14 दिसम्बर को किया जाएगा।
कार्यक्रम में अमर संगीतकार मदनमोहन के संगीतबद्ध गीत एवं गज़लों की प्रस्तुतियां की जायेंगी।जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा कार्यक्रम के लिए पंजीयन 1 दिसम्बर से शुरू हो चुका है, कार्यक्रम की स्क्रीनिंग स्क्रीनिंग 7 दिसम्बर को होगी ।
अग्निवीर सैना भर्ती रैली 05 जनवरी से
अग्निवीर सैना भर्ती रैली का आयोजन सागर जिला मुख्यालय पर इंदिरा गाँधी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनांक 05 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक किया जाना है। इस भर्ती रैली में शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, एवं छतरपुर सहित कुल 10 जिलों के उम्मीदवार सम्मलित होगें।
इस भर्ती रैली व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं जिसमें संपूर्ण भर्ती कार्यवाही के लिए अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय नोडल अधिकारी होंगे एवं जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंगूरी ठाकुर सहायक नोडल अधिकारी होगी।
निःशुल्क हृदयरोग परीक्षण शिविर
Post A Comment:
0 comments so far,add yours