#sagar #foodAulteration #collector

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मेडिकल स्टरों एवं खाद्य दुकानों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार को 
राहतगढ़ में खाद्य एवं औषधि प्रशासक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मेडिकल स्टरों एवं खाद्य की दुकानों से दवाओं और खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए


जिला औषधि अनुज्ञप्ति अधिकारी  प्रीत स्वरूप, मनीष सुमन जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय के द्वारा एसडीएम अशोक सेन के साथ राहतगढ़ में बस स्टेण्ड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान वैष्णो देवी स्टॉल संचालक महेश सेन, सोम किराना संचालक हनुमान सिह राजपूत सादप चाय संचालक सादप कुरैशी पर निरीक्षण के दौरान एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन नहीं पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।


Sagar Watch News

वहीं राहतगढ़ तिगड्डा स्थित लोधी होटल का किचिन में अनियमित्तायें पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32 के तहत सुधार सूचना नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गयी। साथ ही होटल से रसगुल्ले, जलेवी, मैदा, सोयाबीन तेल, हल्दी आदि के नमूने जांच हेतु संग्रहित किये गये इसके अलावा नेमा चाट सेन्टर, पवन किराना से शंका के आधार पर बेसन, गाय का घी के नमूने संग्रहित किये गये एवं खाद्य पदार्थाे की जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। इसके साथ चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर अनेक खाद्य पदार्थाें की प्राथमिक स्तर पर जांच की गई एवं लोगों को मिलावट से बचने के सरल तरीके बताये गये।

दो मेडिकल स्टोर को कारण बताओं नोटिस भी जारी किए गए

Sagar Watch News

राहतगढ़ तहसील में 2 संचालित औषधि दुकानों पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियम अनुसार धाराओं का उल्लंघन करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किये गये। जिनमें मेसर्स आशीष मेडीकल स्टोर्स, वार्ड न. 03, बस स्टेण्ड, राहतगढ तहसील राहतगढ़ जिला सागर म.प्र. एवं  मेसर्स ठाकर मेडीकल स्टोर, संजय मार्केट, मेन रोड, बस स्टेण्ड के पीछे राहतगढ़, तहसील राहतगढ़ जिला सागर म.प्र. है। मिलावट के खिलाफ चल रहे अभियान के अतर्गत तहसील राहतगढ़ से 02 औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु भी लिये गये।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours