#surpriseInspection #sagar #medicalStores #SaltyMixtureShops
Sagar Watch News/ मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में कार्रवाईयां शुरू हो गयीं हैं। मंगलवार को जिला औषधि अधिकारी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा सागर जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर एवं खाद्य दुकानों को घेरे में लिया।
जिला औषधि अनुज्ञप्ति अधिकारी प्रीत स्वरूप ने बताया कि दवा की दुकानों से पांच औषधी के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु लिए गए हैं साथ ही नशा की रोकथाम हेतु दो दवा दुकानों से दवाइयां के क्रय विक्रय बिल भी मांगे गए हैं।
दवाओ में मिलावट के खिलाफ एवं नशे की रोकथाम हेतु कार्यवाही के तहत
- चेतन मेडिकल एजेंसी सागर
- चौधरी मेडिकल तिलकगंज सागर
- अक्षय एंटरप्राइजेज सागर पर कार्रवाई की गई।
इसी सिलसिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कटरा, भीतर बाजार, नया बाजार,, वर्णी कॉलोनी के कई खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं शंका के आधार पर नमूने संग्रहित किए गए ।
- महेश नमकीन भंडार,कटरा स्थित से गुजराती नमकीन मिक्सचर, दालमोट मीठी खुरमी
- आहूजा ट्रेडर्स नया बाजार स्थित से दलिया,चावल
- रत्नेश ट्रेडर्स,वर्णी कॉलोनी से मूंगफली तेल
के नमूने संग्रहित कर परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours