#Campaign #adulteration #Quacks #district-Admin

Sagar Watch News

कलेक्टर का अभियान अब मिलावट खोरों और  बहुरूपियों का रुख करता लग रहा है
। अगर उनके द्वारा जारी ताज़ा निर्देशों को देखा जाए तो अब उनका अमला आमजनता की सेहत की हिफाज़त करने के मकसद से नकली और नशीली दवावओं की बिक्री रोकने, बिना या फर्जी डिग्री धारी चिकित्सकों और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर तीन तरफ़ा धावा बोलने के लिए कमर कस रहा है  

Sagar Watch News/ कलेक्टर  संदीप जी आर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मिलावट खोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग आपस में बेहतर तालमेल बनायें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि  संपूर्ण जिले में और दूरस्थ ग्रामों में झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कठोर कार्रवाई करें। ऐसे डॉक्टर्स द्वारा आमजन की सेहत और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाता है। जानकारी के अभाव में सामान्य व्यक्ति सही उपचार मिलने से वंचित रह जाते हैं। 

मेडिकल स्टोर की भी जांच करें 

मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मेडिकल स्टोर की भी जांच करें।‌ जहां पर नशे वाली दवाइयां बेची जा रहीं हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर सील किए जाएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एक अभियान चलाकर मिलावट करने वालों पर कार्रवाई शुरू करें जिससे कि जिलेवासियों को स्वच्छ एवं साफ खाद्य पदार्थ प्राप्त हो सकें। इसी प्रकार सही और मानक स्तर की दवाइयां भी प्राप्त हों यह भी सुनिश्चित करें। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours