#education #sagar #saraswatishusumandir #discipline

Sagar watch News

Sagar Watch News/
सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं यह  ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों को सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक के मंत्र सिखाए जाते हैं जो बच्चों के जीवन में अनुशासन और संस्कार की नींव डालते हैं।  यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर कही। 

उन्होंने  ने कहा कि वार्षिक उत्सव में भी बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उनमें भी समाज के लिए संदेश है ऐसे शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे देश में रहे चाहे विदेश में रहे अपने माता-पिता अपने क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करते हैं ।

 सरस्वती शिशु मंदिर को मिला 25 लाख का  ऑडिटोरियम 

Sagar Watch news

कार्यक्रम के दौरान मंत्री  ने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन की मांग पर 25 लाख के ऑडिटोरियम की घोषणा करते हुए कहा कि  सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तपस्या करके देश का भविष्य बना रहा है  इसलिए इस शिक्षण संस्थान को और जो भी आवश्यकता   होगी उसको पूरा करने  लिए वो  हमेशा  तैयार रहेंगे। 

#education #sagar  #saraswatishusumandir #discipline

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours