#nagarnigam #smartcity #sagar #Fine #litter
😆खबरदार..!
Sagar watch News/ शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर तीसरी नजर यानि अत्याधुनिक तकनीकी युक्त आईसीसीसी में इंटिग्रेट शहर की विभिन्न लोकेशनों पर लगाये गये कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आईसीसीसी में स्वच्छता कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।
आईसीसीसी में बैठे ऑपरेटर्स दिनभर की गतिविधियों पर नजर रखते हुये लगातार कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करते हैं और सुबह 4 बजे की हो या रात्रि 12 बजे की 24 घंटे की रिकॉर्डिंग में रोड पर कचरा फेकने वाले नागरिकों, कचरा फैलाने वाले हाँथ ठेला चालक, फल-सब्जी विक्रेता, दुकानदार व्यवसायी, संस्थान संचालक आदि सभी की फुटेज एकत्र कर उक्त स्थल के सम्बन्धित सफाई जोन प्रभारी को उपलब्ध कराते हैं।
इन फुटेज के आधार पर शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर कचरा फैलाने वाले उक्त लापरवाह नागरिकों पर चालानी कार्यवाही की जाती है। आईसीसीसी से प्राप्त वीडियो साक्ष्य के आधार पर कटरा में कचरा फैलाने वाले 5 दुकानदार एवं इतवारा बाजार के 3 दुकानदारों पर 500-500 रूपये का जुर्माना कर कुल 4000/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गईं।
यदि आप भी इस तरह से रोड पर कचरा फैलाकर शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करते हैं तो सुधर जायें अन्यथा भारी भरकम जुर्माने के साथ ही दुकान की सामग्री जब्ती आदि कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours