#teerthYatra #cm #MPGovt #sagar #dwaarkadheesh

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन 27 नवम्बर आमंत्रित किये जा रहे हैं। तीर्थयात्रा के आवेदन एक सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कापी कार्यालय में उसी दिन सायं साढ़े पांच  बजे तक भेजना होगी। 

तीर्थ यात्रियों आवेदन पत्र के साथ में चिकित्सीय प्रमाण पत्र संलग्न कर व सभी कालमों एवं सहपत्रों का सूक्ष्म परीक्षण उपरांत आवेदन कार्यालय में भेजे। यात्री के आवेदन पत्र की भाँति सहायक का आवेदन पत्र प्राप्त किये जाये।

इसके अतिरिक्त जिन तीर्थ यात्रियों द्वारा पूर्व की यात्राओं का लाभ प्राप्त कर लिया गया है उन तीर्थ यात्रियों के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours