#sanchiMilk #Gutka #PlasticCarryBags #sagar #NagarNigam

Sagar Watch News

Sagar Watch News
/ शहर की साफ़-सफाई के मद्देनजर नगर निगम द्वारा सांची दुग्ध पार्लरों का निरीक्षण किया निरीक्षण में उनके आसपास काफी गंदगी पायी गयी । साथ ही उनके पास से  अमानक पॉलिथीन, डिस्पोजल ग्लास,  10 बोरी पानी के पाउच, बीड़ी, गुटखा आदि जब्रखा पाया गया जिसे जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी।

इस सिलसिले में नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक आनंद मंगल गुरु एवं अनिरुद्ध चाचौंदिया ने बताया कि सांची दुग्ध पार्लरों के आसपास कचड़ा पाए जाने पर 

  • आईजी बंगला के पास स्थित पार्लर संचालक राजेंद्र सिंह से
  • संजय ड्राइव चैतन्य अस्पताल के पास स्थित सांची दुग्ध पार्लर
  • पीली कोठी के सामने स्थित सांची दुग्ध पार्लर एवं 
  • आगम पेट्रोल पंप के पास दुकानदार से 


अमानक पॉलीथिन,डिस्पोजल, बीडी बंडल एवं गुटखा पाउच जप्त किए गए। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अतिक्रमण टीम से श्री राजू पहलवान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours