#nagarnigam #challan #sagar #cmo #negligence
Sagar Watch News/ शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और जनसुविधाओं को सुधारने के लिए नगर निगम का शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण जारी है। इसके चलते सफाई कार्य में लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदार स्वच्छता निरीक्षक पर ₹5000 का चालान किया गया।
अधिकृत जानकारी के मुताबिक प्रातः निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त शीतला माता मंदिर मछरयाई तिगड्डा पर पहुँचे। जहां उन्होंने पाया कि नाले- नालियों की सफाई ठीक से नहीं हो रही है। चौराहे के आसपास पर्याप्त सफाई व्यवस्था नहीं है, जिससे रहवासियों और राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इसे संज्ञान मे लेते हुए निगमायुक्त खत्री ने सफाई कर्मचारियों और जोन प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी । उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में लापरवाही करने वाले चाहे नागरिक हो या फिर वह नगर निगम के कर्मचारी ही क्यों न हों, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाही की जाएगी।
नागरिकों से किया संवाद
आयुक्त खत्री ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर स्वच्छता के प्रति उनकी राय जानी और अपील करते हुये कहा की वे सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल नगर निगम का दायित्व नहीं है, बल्कि नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे गंदगी न फैलाएं और कचरा निर्धारित कचरा कलेक्शन वाहन में दें या पास के डस्टबिन में डालें। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखें।
#nagarnigam #challan #sagar #cmo #negligence
Post A Comment:
0 comments so far,add yours