#newYear #gujrati #hasyaNatak

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
गुजराती समाज का नव वर्ष कार्यक्रम मनाया गया इस मौके पर रिफ्लेक्शन भोपाल द्वारा एक हास्य नाटक  का मंचन किया गया 

श्री गुजराती समाज द्वारा नए वर्ष आयोजन  मे 'द रिफ्लेक्शन सोसायटी फॉर परफोर्मिंग आर्ट एंड कल्चर' भोपाल द्वारा तनवीर अहमद के निर्देशन मैं मराठी लेखक डॉ.चंद्रशेखर फणसलकर लिखित,एवं विदुला गोरे द्वारा अनुवादित नाटक "टैक्स-फ्री"का सफल मंचन हुआ

नाटक मे जीवन के पल को खुलकर जीना ही असली जीवन है। साथ ही जिंदगी की लाचारियों से आगे बढ़कर जीवन के हर लम्हे को छोटी-छोटी खुशियों से समेटकर हर पल का लुत्फ उठाने का भी इस प्रकार हंसी के ठहाकों के बीच नाटक मैं मानवीय संवेदनाओं के साथ-साथ सामाजिक ताने-बाने को समझाने का प्रयास किया गया गया है।

यह नाटक चार अंधे पात्रों पर आधारित है जो किसी दुर्घटना के कारण दृष्टिहीन हुए हैं, परन्तु लाचारी में नहीं, बल्कि आनंदमयी जीवन जीते हैं। कहानी की शुरुआत "ब्लाइंड मेन्स क्लब"(Blind Men Club) से होती है, जहाँ नेत्रहीनों के मनोरंजन का प्रबंध किया गया है। क्लब का प्रबंधक स्वयं भी अंधा है और उसने मुख्य द्वार को पाँच फीट ऊँचा बनाया है ताकि केवल अंधे व्यक्ति ही प्रवेश कर सकें।

कहानी में सदाशिव काले, एक अंधा व्यक्ति, जगताप को अपने अंधे होने की कहानी सुनाता है कि कैसे उसके बच्चे के उपनयन समारोह से कुछ समय पहले उसकी दृष्टि चली गई थी। तभी क्लब की घंटी बजती है और नया सदस्य श्याम प्रवेश करता है, जो गलती से गिर जाता है। क्लब के सदस्य उसका स्वागत करते हैं, यह संकेत देते हुए कि क्लब केवल मनोरंजन और साथीपन के लिए है।

नाटक में इन कलाकारों ने किया अभिनय,
रघुनाथ जगताप – अर्शिन खान
विट्ठल पंढ़रपुर- अमित पाण्डेय
केंजले मास्टर  - डायमंड सोनी
सदाशिव काले – रितिक यादव
सोनावणे- कुणाल चावड़ा
मंच परे,मंच व्यवस्थापक  - शुभम राय
मंच परिकल्पना - दिनेश नायर
प्रकाश - तनवीर अहमद
मंच निर्माण - कुणाल चावड़ा ,उन्नीत चौरसिया ,अमित पाण्डेय ,मयंक दीक्षित
संगीत संचालन  - उन्नीत चौरसिया, मयंक दीक्षित,निर्देशकीय सहयोग- डॉ.नाहिद तनवीर

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours