#kavitaSharma #bundeli #aagadbmBaagadBam
Sagar Watch News/ जैसे ही बुंदेलखंड की नई उभरती लोकगीत गायिका कविता शर्मा की आवाज में अगड़ बम बागड़ बम नोन जादा मिर्चा कम गीत के बोल सागर के महा
कवि पद्गमाकर सभागार में गूंजना शुरू हुए सारा सभागार तालियों कि गडगडाहट से भर गया। सभागार में बैठे दर्शक ख़ुशी से झूम उठे कुछ तो अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर नाचने लगे तो कुछ तालियाँ बजाते हुए गायिका के सुर में सुर मिलाते नजर आये।
स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी गई जबकि कुमारी दुर्गा बसाती के द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीर पंथी, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours