#sagar #bhajanSandhya #rudrakshdham #gopalbhargav #bhupendrasingh
बुंदेलखंड के भाजपा के दो कद्दावर नेताओं के आपसी रिश्तों को लेकर अक्सर कयास लगते रहने वाले सियासतदारों ने शुक्रवार को बामोरा स्थित पूर्व मंत्री के निवास स्थान पर आयोजित भजन संध्या पर मिश्रित प्रतिक्रियां व्यक्त कीं। भजन संध्या के के शुभारम्भ पर भाजपा नेता गोपाल भार्गव को जो सम्मान और आतिथ्य मिला वह सियासी अटकलबाज़ों के एक धड़े को निराश करने वाला लगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन परिवार और समाज को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। अभिराज सिंह अपने पिता की तरह धर्म और संस्कृति के मार्ग पर चल रहे हैं। उनके विचार और संस्कार, रामायण और महाभारत से प्रेरणा लेकर, उनकी श्रेष्ठता को दर्शाते हैं।
पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा कि वर्तमान में जन्मदिन और शादियों जैसे आयोजन फिजूलखर्ची और दिखावे का माध्यम बन गए हैं, जो समाज और गरीबों के लिए निरर्थक हैं। इसके विपरीत भक्ति और आध्यात्मिकता से भरे कार्यक्रम समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने भूपेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस पवित्र आयोजन के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए, जो समाज में अनुसरणीय हों। फाइव स्टार होटलों और महंगी गाड़ियों के साथ जन्मदिन मनाने की संस्कृति को त्यागकर, भारतीय संस्कृति और आदर्शों को अपनाना चाहिए। यह भजन संध्या केवल एक जन्मदिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि परिवार और समाज को सन्मार्ग पर चलाने का संदेश है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सिंह के सुपुत्र अभिराज सिंह ने रुद्राक्ष धाम में भगवान शिव की पवित्र भूमि पर सनातन संस्कृति, नारी सम्मान, गरीबों के कल्याण और युवाओं की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने श्री कृष्ण और श्री राम के आदर्शों का उल्लेख कर सेवा, मित्रता और मर्यादा के महत्व को रेखांकित किया।
भजन संध्या में देश के विख्यात भजन गायकों अभिलिप्सा पांडा, विजय राजपूत और सुनील शर्मा के भजनों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर रात तक भक्ति भाव में झूमते रहे। अभिलिप्सा पांडा ने हर हर शंभू, तेरे हाथो में मेरा हाथ हो और मंजिल केदारनाथ हो भजन गाकर श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में मस्त कर दिया। विजय राजपूत ने आय हाय रे मेरे श्याम सांवरिया, जिनके दिल में बसते है राम, वो है वीर हनुमान व सुनील शर्मा ने खाटू श्याम जी से जुड़े भजन गाए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours