#shyamlam #artandCulture #balKavi #kavyapaath
Sagar watch News/ रजा फाउंडेशन दिल्ली और श्यामलम् सागर द्वारा सागर के पूर्वज कवियों पर विभिन्न शालाओं में की जा रही काव्य पाठ प्रतियोगिता की श्रंखला के छठवें और अंतिम आयोजन में शुक्रवार को इम्मानुएल स्कूल के छात्र -छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
शाला के प्राचार्य आनंद गुप्ता की अध्यक्षता व श्यामलम् संस्था के अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र के मुख्य आतिथ्य में हुई इस प्रतियोगिता में दृश्य कुमार रवि कक्षा ग्यारहवीं प्रथम,पूनम अहिरवार आठवीं द्वितीय और भोलेशंकर दुबे दसवीं कक्षा तृतीय रहे।
जिन्हें पुरस्कार स्वरुप काव्य संग्रह की पुस्तकें व नगद राशि श्यामलम् कोषाध्यक्ष हरि शुक्ला ने प्रदान की व पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया। निर्णायक मंडल में कवि अंबिका प्रसाद यादव,कवि मुकेश तिवारी और शिक्षिका वन्दना जूड़ा शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्यामलम् संस्था के सचिव कपिल बैसाखिया,प्रदीप पांडे, श्यामलम् सह सचिव संतोष पाठक,साहित्यकार आर के तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह भदौरिया सहित विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|
Post A Comment:
0 comments so far,add yours