#KIdney #transplant #sagar #bansalHospital

Sagar Watch News

Sagar Watch News
/ किडनी ख़राब होने के मरीजों में एक लंबी और बेहतर जिंदगी के लिए गुर्दा प्रत्यारोपण ही मुख्य विकल्प होता है, लंबे समय से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए यहां के मरीजों का प्रदेश से बाहर इलाज करवाना आम बात होती थी, लेकिन इतने कम समय मे "किडनी प्रत्यारोपण" (Kidney Transplant) करने वाला उच्च स्तरीय संस्थान बंसल अस्पताल का सागर शहर में होना सागर संभाग के लिए गौरव की बात है ।

सागर के बंसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने बहुत ही कम समय में "किडनी प्रत्यारोपण" (Kidney Transplant) कर प्रत्यारोपण के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है. जिसके साथ ही बंसल अस्पताल सागर, सागर संभाग ( बुंदेलखंड अंचल ) का पहला "किडनी प्रत्यारोपण" (Kidney Transplant) करने वाला अस्पताल बन गया है। बंसल अस्पताल में अभी तक महज तीन माह में चार सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है. चौथा किडनी ट्रांसप्लांट दो दिन पूर्व ही किया गया है, मरीज पूर्णता: स्वास्थ है।

बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट (Nephrologist) एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि किडनी ख़राब होने  के मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस (Dialysis) के लिए अस्पताल जाना होता है, खाने-पीने के परहेज अधिक होते हैं और जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती, खर्चे के हिसाब से भी देखें तो लंबे समय में डायलिसिस (Dialysis) का खर्चा "किडनी प्रत्यारोपण" (Kidney Transplant) की तुलना में बहुत अधिक होता है, ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है.

बंसल अस्पताल के "किडनी प्रत्यारोपण" (Kidney Transplant) की तुलना में बहुत अधिक होता है, ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी विभाग के मुख्य सर्जन एवं यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर रोहित नामदेव ने बताया की इन ट्रांसप्लांट की ख़ास बात यह है कि इनमें वो सभी जटिल ट्रांसप्लांट जैसे की स्वैप ट्रांसप्लांट (Swap Transplant), पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट (Pediatric Transplant), मल्टीवेसल डोनर ट्रांसप्लांट (Multi-Vessel Transplant) शामिल हैं. बहुत जल्द हम कैडेबर की भी सुविधा शुरू करने बाले है, सभी मरीजों  में दाता किसनी दूरबीन विधि से (Donor Kidney Removes From Laparoscopic Method) से निकाली गई है यह सारी सुविधाएं देश के किसी भी ट्रांसप्लांट सेंटर के समकक्ष है.

बंसल अस्पताल के गुर्दा-रोग विशेषज्ञ (Nephrologist) एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ  (Transplant Physician) डॉक्टर विकास गुप्ता बताते हैं कि बंसल अस्पताल के ट्रांसप्लांट का सक्सेस देश के प्रमुख महानगरों के बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समतुल्य है.

बंसल अस्पताल के सी.ई.ओ डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ने इस उपलब्धि पर चिकित्सकों के साथ-साथ सभी टेक्निकल टीम, ट्रांसप्लांट नर्सेज को बधाई देते हुए कहा है कि भविष्य में हम बंसल अस्पताल को किडनी, ह्रदय और लीवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में देश के प्रमुख सेंटर में स्थापित करने के लिए प्रयास करेंगे ताकि सागर के मरीज़ों को इलाज के लिए कही बाहर न जाना पड़े ।

बंसल हॉस्पिटल सागर में आयुष्मान भारत योजना से नि:शुल्क "किडनी प्रत्यारोपण" (Kidney Transplant) की सुविधा का लाभ मरीजो को दिया जा रहा है | आयुष्मान भारत योजना से भी नि:शुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किये जा रहे है. अभी तक चार किडनी ट्रांसप्लांट आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किये गये है |

#KIdney #transplant #sagar #bansalHospital 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours