#engineerForum #sagar #nagarnigam #mapapproval
Sagar Watch News/ इंजीनियर ग्रुप फोरम नगर निगम की नक्शा पास करने और नामांतरण करने की प्रक्रिया को लेकर आला आलाअधिकारियों और सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निगम द्वारा भवन निर्माण के सिलसिले में नक्शा पास करने में जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है इससे आवेदनकर्ताओं को आर्थिक हानि और मानसिक पीड़ा से जूझना पड़ रहा है।
इंजीनियर ग्रुप फोरम के अध्यक्ष अभिदीप जड़िया ने नक्शा पास कराने और नामांतरण प्रक्रिया को लेकर सरकार से सरलीकरण करने की मांग की है। इंजिनियर फोरम ने आज मीडिया से इस संबंध चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो व्यवस्था सागर सहित जिले में लागू है ।
उसके कारण आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसी भी व्यक्ति के लिए स्वयं का मकान बनाना बड़ा सपना होता है जिसके लिए कई प्रकार की प्रक्रियाओं का पालन अनिवार्य है। जिसमें एक प्रक्रिया नक्शा पास कराना भी शामिल है।
नक्शा पास करने में जो व्यवस्था है उसमें एक बड़ी विसंगति आ रही है किसी कारण वश संबंधित निकाय में यह प्रक्रिया महीने लटकी रहती है । जिससे आम लोगों को खासी परेशानी होती है ।इसके साथ नामांतरण को लेकर भी लोग परेशान होते है साथ ही टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के नियम को भी लेकर समस्या होती है।
निगम को राजस्व की हानि
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लोन लेकर मकान का निर्माण कराना चाहता है उसे इन समस्याओं के कारण खासी परेशानी होती है । शासन को राजस्व की हानि भी देखने मिल रही है एवं अवैध कॉलोनी के निर्माण के चलते भी परेशानी होती है ।
अतः इंजीनियरिंग फोरम सागर की ओर से मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय और जिले के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से अनुरोध करता है कि जनहित इन समस्यायो के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए। जिसमें 30 दिन के अंदर संबंधित प्रक्रियाओं से जुड़ी हुई दस्तावेजी कार्यवाही को पूर्ण कर आम लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि इस कारण सागर में करीब 200 करोड़ के काम रुके पढ़े है। वैध कालोनी के दस्तावेज आदि सही है तो काम जल्दी होना चाहिए। ऑनलाइन प्रक्रिया होने का वावजूद देरी हो रही है। स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन से चर्चा की है।
ये रहे मोजूद
इस मौके पर अध्यक्ष इंजीनियर अभिदीप जडिया इंजीनियर संजीव चौरासिया, इंजीनियर राजीव चौरासिया ,इंजीनियर राजेश सोनी , इंजीनियर राजेश शर्मा इंजीनियर अंकुर नायक , इंजीनियर प्रसूक सांधेलिया , इंजीनियर संजीव जैन इंजीनियर गोपाल जडिया आदि मोजूद रहे।
#engineerForum #sagar #nagarnigam #mapapproval
Post A Comment:
0 comments so far,add yours