#nagarnigam #gutka #school

Sagar watch News

Sagar Watch News/
 
 शहर में स्कूलों कॉलेजों के आस-पास से खासकर गुटखा पान की गुमटियों को हटाने और जब्ती की कार्यवाही अब जमीनी स्तर पर उतरती नजर आ रही है। नगर निगम के अतिक्रमण दल द्वारा अबतक लगभग 80 अवैध टपरों गुमठियों को हटाया गया है 

नगर निगम की अब तक कि कार्रवाई में  महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल सीएम राईस स्कूल के पास  रखे टापरों और गुमटियों से  नशीले गुटखा, सिगरेट आदि की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाही करते हुये 3 टपरों को जब्त किया गया है। 

  • पीली कोठी चौराहे के पास 7 टपरे, 
  • खेल परिसर के पास 5, 
  • गवर्नमेंट एक्सिलेंस स्कूल के पास 5, 
  • पहलवान बब्बा मंदिर से एमएलबी स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ 8 अवैध गुमठियों, 
  • डिग्री कालेज के पास और दीनदयाल चौराहे से 10, 
  • एमपीईवी कार्यालय से एचडीएफसी बैंक परकोटा तक 10, 
  • कटरा बाजार में आर्य समाज स्कूल के पहले दीनदयाल कॉम्प्लेक्स के आसपास 15, 
  • रविशंकर स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर स्कूल के आसपास मोतीनगर चौराहे से 10, राहतगढ़ ब्रिज के आसपास 12 अवैध टपरों, गुमठियों आदि को हटाया गया है। 


नगर निगम के सामने निर्मित स्मार्ट टॉयलेट के पास स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर यहां होकर्स जोन बनाने की कार्यवाही की जा रही है।


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours