#data #statisticDay #sagar #gourUtsavFair

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के महिला क्लब द्वारा आचार्य शंकर भवन में दो दिवसीय "गौर उत्सव मेला" का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और महापौर संगीता तिवारी ने मेले का भ्रमण किया और कहा कि महिलाओं का उद्यमी बनना आत्मनिर्भर भारत के लिए जरूरी है। 

मेले में सौंदर्य प्रसाधन, मधुबनी पेंटिंग, कोसा सिल्क साड़ी, हैंडमेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, डिजाइनर आभूषण, मिट्टी के दीपक जैसी वस्तुओं के स्टाल महिलाओं द्वारा लगाए गए थे। विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और शहरवासियों ने मेले में पहुंचकर अपनी पसंद की वस्तुएं खरीदीं।

इस अवसर पर महिला क्लब की अध्यक्ष ओमिका सिंह, सरोज आनंद, अनुराधा उपाध्याय, अंजली भागवत, डॉ. कल्पना शर्मा, त्रिवेणिका रे, कीर्ति राज, अभिलाषा दुर्गवंशी, देवांशी उपाध्याय, सहित महिला समाज की सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Sagar Watch News

विश्व सांख्यकी दिवस 

सागर के डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा विश्व सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर शुक्ला ने डाटा साक्षरता पर व्याख्यान देते हुए आकड़ों की सटीकता, संग्रहण और उनकी उपयोगिता के महत्व पर जोर दिया। 

उन्होंने बताया कि आज के समय में डाटा सोना और पेट्रोल से भी अधिक मूल्यवान है, और इसका उपयोग भविष्य की योजनाओं के निर्माण में होता है। कार्यक्रम में बी.एस.सी. और एम.एस.सी. सांख्यिकी के छात्रों ने भाग लिया। सांख्यिकी क्विज, गायन, पोस्टर और व्याख्यान प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 70 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 




Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours