#crime #sagar #health #bribe
Sagar Watch News/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि शुक्रवार को एक स्थनीय समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ग्राम धनोरा निवासी कमलेश आदिवासी ने देवरानी ममता आदिवासी को सरकारी अस्पताल बीना में प्रसव हेतु भर्ती कराया था ।
प्रसव होने के बाद, अस्पताल से छुट्टी के उपरान्त हितग्राही की महिला द्वारा अस्पताल में खड़ी जननी एक्सप्रेस वाहन चालक अभिषेक अहिरवार से बात की तो उसने पहले पूछा कि लड़का हुआ कि लड़की, महिला द्वारा बतलाया कि लड़का हुआ इस पर जननी एक्सप्रेस वाहन चालक द्वारा घर छोड़ने के लिए 1100 रू.की मांग की समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित हुआ।
इस संबंध में कम्पनी और जिला प्रबंधक 108 सागर को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा गया । श्री रविन्द्र खरे जिला प्रबंधक 108 जेएईएस जिला सागर ने लिखित में बताया कि उक्त प्रकरण में 108 जेएईएस कम्पनी एवं बेंडर द्वारा जननी एक्सप्रेस वाहन चालक अभिषेक अहिरवार को ऐसा करने पर तत्काल सेवा से मुक्त कर दिया गया हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours