#CM #MP #Farmers #Agriculture #digitalization
Sagar Watch News/ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय किसान संघ द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मिशन के तहत "संपदा 2.0" पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ किया, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा।
इस नई तकनीक से ऑनलाइन दस्तावेज पंजीकरण का काम सरल हो जाएगा, जिसे एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। किसान संघ के पदाधिकारियों ने इस नई व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि घर बैठे डिजिटल सुविधा और जीआईएस लैब की स्थापना से प्रदेश की नई पहचान बनेगी।
मुख्यमंत्री ने किसानों से जुड़े अन्य कार्यों को भी आसान बनाने का प्रयास करने का वादा किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि भविष्य में किसानों को परियोजनाओं में भागीदार बनाने और बंदोबस्त कार्यों में ड्रोन सर्वे का उपयोग बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा, ताकि पारंपरिक खेतों के रास्ते बनाए रखे जा सकें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार पूर्ण सजग है। किसान हितेषी फैसले निरंतर लिए जाएंगे, साथ ही किसानों के साथ नियमित संवाद भी होता रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सोलर एनर्जी का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। किसानों को सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कृषि कार्य में मदद मिल रही है। सोलर पंप और औद्योगिक बिजली उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना से सोलर संयंत्र स्थापित करने में सहयोग मिल रहा है, जो किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।
डॉ. यादव ने कहा कि कृषि के साथ पशुपालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ समझौते से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। किसानों को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours