#बेलगाम #साहब #मप्र
सरकारी कर्मचारियों के बेलगाम होते जाने की पीछे कई कारण गिनाये जा सकते हैं पर उनमें से एक करना दशकों तक एक ही पार्टी की सरकार रहना भी हो सकता है। लम्बे समय तक एक ही पार्टी के नुमाईंदों के सत्ता में रहने से सरकारी मुलाज़िम जनप्रतिनिधियों के अच्छे-बुरे सभी कामों से परिचित होने व उनकी कमियों से वाकिफ होकर उनकी उपेक्षा करने की जुर्रत भी करने लगाता है।
इसके अलावा लोकतान्त्रिक व्यवस्था में पार्टियों की सरकारें बदलने पर सत्ताधारी पार्टी के अलावा विपक्षी पार्टियों की प्रतिनिधियों की बात भी सरकारी मुलाज़िम सुनता था उनका दवाब भी महसूस करता था। एक ही पार्टी के नुमाईंदों से लम्बे समय तक संपर्क में रहने, लेनदेन में भागीदार बनने और विपक्षी पार्टियों के दबाव नहीं रहने के कारण भी सरकारी मुलाज़िम के बेलगाम होते जाने की चर्चाएं जोर पकड़तीं जा रहीं हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours