#UGC #education #University

Sagar watch News

Sagar Watch News/
  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग के एम सी ए के छात्रों को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है. विभाग के पांच छात्रों रूचि जैन, अमन सिंह, राकेश राना, धनंजय त्रिपाठी, साक्षी पांडे ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो सहायक प्रोफ़ेसर के पद के लिए पात्रता प्रदान करती है. 

विश्वविद्यालय की कुलपति ने इस सफलता पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विभाग के अथक प्रयासों का यह परिणाम है और भविष्य में आने वाले छात्र इस सफलता से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं में सफल होंगे. 

विभागाध्यक्ष, डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि यह पहली बार है जब इतनी संख्या में छात्रों ने नेट परीक्षा पास की. विभाग को गर्व है कि हमारे छात्र इस मुकाम पर पहुंचे है. इसके साथ ही कई अन्य छात्रों ने पीएचडी कार्यक्रमोंमें प्रवेश में भी सफलता पाई है. यह विभाग के उत्कृष्ट शैक्षणिक तैयारी का प्रमाण है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours