Regional |industry | sAgar |MP | CM|
Sagar Watch News/ बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में 27 सितंबर को होने वाली "क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मलेन" (Regional Industrial Conclave) बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
अतिम चरण की तैयारियों का जायजा लेने आये प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि आयोजन में देश और विदेश के साढ़े चार हजार से अधिक उद्यमियों ने अभी तक पंजीयन कराया है। उद्योग
के विभिनन क्षेत्रों से 60 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।
के विभिनन क्षेत्रों से 60 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि"क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मलेन" (Regional Industrial Conclave) के इस एक दिवसीय इस आयोजन में खनिज, पर्यटन, नवकरणीय उर्जा, कपडा उद्योग, आईटी, डॉटा सेंटर के क्षेत्र में भरपूर निवेश होने की संभावना है।
औद्योगिक सम्मलेन के लिए पूरे शहर को आमंत्रित अतिथियों के स्वागत में दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंत्री ने बताया "क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मलेन" (Regional Industrial Conclave) में मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश और विदेश के उद्यमियों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्यमियों से चर्चा कर बुंदेलखंड में निवेश करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ यादव को बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास की चिंता है। वे हर समय मुझे से बुंदेलखंड के विकास पर चर्चा करते हैं। उन्होंने बताया बुंदेलखंड क्षेत्र में खनिज, पर्यटन, कुटीर उद्योग ,जैसे बीड़ी, अगरबत्ती ,नवकरणीय ऊर्जा, पेट्रोल केमिकल्स ,प्लास्टिक, खाद्य प्रसंस्करण, डेरी और फर्नीचर निर्माण में उद्योग लगाने की पर्याप्त संभावनाएं हैं।
सागर की पहचान चांदी उद्योग के रूप में देश में है फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में चनौआ में टमाटर, चितौरा में मिर्ची, जैसीनगर की हल्दी और शाहगढ़ में देसी घी के उत्पादन की इकाइयां स्थापित किए जाने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। यदि यह प्रयास किए जाते हैं तो सागर फूड प्रोसेसिंग एवं उत्पादन का हब बन सकता है।
इसी प्रकार शाहगढ़ और हीरापुर क्षेत्र में खनिज उत्पादन इकाइयां स्थापित किए जाने की बेहतर संभावनाएं हैं। यहां का रॉक फास्फेट , डोलामाइट, जिप्सम, सोप स्टोन , आयरन प्रचुर मात्रा में है। शाहगढ़ का खनिज पूरे देश में विख्यात है। एक समय शाहगढ़ के काले पत्थर की विदेश में काले सोने के रूप में पहचान थी।
सागर के सिद्गुंआ औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। यहां के उद्यमियों को सड़क , बिजली और पानी जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया आयोजन में एक जिला एक उत्पाद पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्पादों के प्रोसेसिंग मार्केटिंग , बैंक सुविधाओं और निर्यात के संबंध में उद्यमियों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चर्चा करेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours