teachers Day | Radhakrishnana | Sagar

Sagar Watch News

  • रोबोटिक अध्ययन से शिक्षक और छात्र के आत्मिक संबंध होंगे कमजोर  

Sagar Watch News/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शिक्षक दिवस और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष मुख्य अतिथि रहे। 

कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्यों और प्रोफेसरों का सम्मान किया गया। अतिथियों में डॉ. सुनीता भार्गव, डॉ. जी.एल. दुबे, डॉ. दिलीप चंद्र शर्मा, डॉ. वीणा शर्मा, और डॉ. निवेदिता मैत्रा मौजूद थे। विद्यार्थियों ने कविता और भाषण के जरिए शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। 

डॉ. सुनीता भार्गव ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी का मार्गदर्शक और भविष्य का निर्माता होता है, जबकि डॉ. दुबे ने शिक्षक को लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बताया। डॉ. शर्मा ने भारतीय और पाश्चात्य शिक्षा प्रणालियों की तुलना की, जहां भारतीय शिक्षा प्रणाली को मूल्यपरक और रचनात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। डॉ. वीणा शर्मा ने गुरुओं का आभार प्रतिदिन व्यक्त करने की बात कही। मुख्य अतिथि नितिन शर्मा ने शिक्षक परिवार से होने पर गर्व व्यक्त किया, जबकि प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने गुरु के महत्व को रेखांकित किया।

Sagar Watch News

पं. रविशंकर शुक्ल शासकीय विद्यालय

पं. रविशंकर शुक्ल शासकीय विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर कुछ नया करने की ठानी। उन्होंने अपने विषय शिक्षकों से पाठ्यक्रम लेकर पहली पारी में पठन-पाठन किया, जिसकी मॉनीटरिंग शिक्षकों द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और छात्रा अमृता यादव द्वारा गुरुवंदना से हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य अनिल मिश्रा, एसबीआई के डिवीजनल मैनेजर हेमराज मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत यादव और सेवानिवृत्त शिक्षक एम.एल. विश्वकर्मा मौजूद थे। वाद-विवाद, भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

अनिल मिश्रा ने पुराने समय में शिक्षकों के प्रति विद्यार्थियों में अनुशासन और भय का उल्लेख किया, जो आज कम होता दिख रहा है। उन्होंने रोबोटिक शिक्षा प्रणाली पर भी विचार साझा करते हुए कहा कि भविष्य में रोबोटिक अध्ययन के दौरान शिक्षक और छात्र के आत्मिक संबंधों की कमी होगी। हेमराज मिश्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सफलता के लिए एकाग्रता और लक्ष्यों का पालन आवश्यक है।

प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जीवन के हर व्यक्ति से हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours