Agrasen Jayanti |
Sagar Watch News/ अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 29 सितम्बर को अग्रवाल समाज द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल विकास सभा के सचिव एवं आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मोहन अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 10 बजे रामबाग चमेली चौक से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, चकराघाट तीनबत्ती कटरा होते हुए पं मोतीलाल नेहरू विद्यालय के प्रांगण में समाप्त होगी।
शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के साथ साथ कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम जानकी जी की झांकी सहित अग्रसेन जी के अठारह पुत्रों जो कि समाज के अठारह गौत्र के रुप में वर्णित है की घोड़ों पर विराजित झांकी निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सम्मिलित महिलाओं के लिए गुलाबी एवं पुरुषों के लिए सफेद रंग की पारंपरिक वेशभूषा निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के साथ ही अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रारंभ हो जायेगा जिसमें 1 अक्टूबर को बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, युवा एवं पुरुष महिला वर्ग के लिए 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता, वरिष्ठ महिलाओं के लिए तुलसी गमला सजाओं प्रतियोगिता व बच्चों के लिए एकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।
2 अक्टूबर को युवतियों व महिलाओं के लिए रुई की बाती से आभूषण बनाओं प्रतियोगिता, जोड़ी अभिनय प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी एवं 3 अक्टूबर को कुल पिता महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन, गरबा नृत्य एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा।
।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours