Sagar | Nagar Nigam | gutka-paan |

Sagar Watch News

Sagar watch News/
धार्मिक आस्था के स्थल चकराघाट के घाटों पर पान- गुटखा खाकर यहां -वहां थूकने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि घाटों या इस क्षेत्र में थूकने पर नगर निगम द्वारा एक हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की जाएगी। 

 इस आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने बुधवार को प्रातः धार्मिक आस्था और प्राचीन महत्व के स्थल चकराघाट क्षेत्र मे चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने चकराघाट मंदिर क्षेत्र में आये श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से भी चर्चा करते हुए अपील की ,कि वह भी पान गुटका खाकर थूकने वालों को रोके- टोके और अगर वह नहीं मानते हैं तो उनकी सूचना नगर निगम को दें ताकि उन पर एक हजार रुपए की चलानी कार्यवाही की जाए, साथ ही साथ नगर निगम के कर्मचारी भी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे और कार्यवाही करेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्राचीन महत्व की लाखा बंजारा झील और उसके किनारे स्थित प्राचीन मंदिरों और धार्मिक आस्था का केंद्र चकराघाट को सुरक्षित और सौंदर्यीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की देखभाल करने की जिम्मेवारी हर नागरिक की है 

उन्होंने कहा कि  यह स्थान हमारे शहर की पहचान है इसलिए सैकड़ो की संख्या में लोग यहां आते हैं ऐसे में कुछेक लोगों द्वारा पान- गुटखा खाकर यहां वहां थूकने से गंदगी होती है जिसको रोकने के लिए निगम प्रशासन के साथ-साथ जन जागरूकता और जन सहयोग भी जरूरी है ताकि हमारे प्राचीन और धार्मिक आस्था के केंद्रो के पास स्वच्छता बनी रहे ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours