Articles by "| New Trend |"
| New Trend | लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sagar Watch News

Sagar watch News/
आवारा पशुओं को  खुले में छोड़ने या मुख्य मार्ग पर विचरण करते पाए जाने पर पशु -मालिकों पर  जुर्माना लगाएं। पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाया जाकर उन्हें गौशाला में भेजा जाए। आवश्यकता होने पर क्रैश बैरियर लगाकर पशुओं को रोड पर बैठने से रोकने की कार्रवाई करें। 

उल्लेखनीय है कि सागर कलेक्टर ने बुधवार को बैठक लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर मवेशियों का जमावाड़ा को रोकने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में जिम्मेदारी तय करने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां मवेशियों का जमावड़ा अधिक रहता है उस स्थान पर नामजद ड्यूटी लगाकर व्यक्ति रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनकर प्रबंधन किया जाये । 

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। मवेशियों के सड़क में रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसे गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने कहा गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे मवेशियों पर रेडियम और पट्टी लगाई जाए ताकि उनके मालिकों को भी संज्ञान में लेकर उनसे जानकारी ली जाए। 

उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों , सामाजिक संस्थाओं आदि की भी सहभागिता ली जाए। उन्होंने एसडीएम, नगरीय निकाय सीएमओ और जनपद के सीईओ को सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं के धर-पकड़ के संबंध में कार्यवाही कर पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए हैं। पशु मालिकों को एक बार समझाईश देने के पश्चात यदि मवेशी पुनः सड़कों पर बैठे तो आवश्यक पेनाल्टी लगाई जाए। 
Sagar Watch News

Sagar watch News/
धार्मिक आस्था के स्थल चकराघाट के घाटों पर पान- गुटखा खाकर यहां -वहां थूकने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि घाटों या इस क्षेत्र में थूकने पर नगर निगम द्वारा एक हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की जाएगी। 

 इस आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने बुधवार को प्रातः धार्मिक आस्था और प्राचीन महत्व के स्थल चकराघाट क्षेत्र मे चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने चकराघाट मंदिर क्षेत्र में आये श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से भी चर्चा करते हुए अपील की ,कि वह भी पान गुटका खाकर थूकने वालों को रोके- टोके और अगर वह नहीं मानते हैं तो उनकी सूचना नगर निगम को दें ताकि उन पर एक हजार रुपए की चलानी कार्यवाही की जाए, साथ ही साथ नगर निगम के कर्मचारी भी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे और कार्यवाही करेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्राचीन महत्व की लाखा बंजारा झील और उसके किनारे स्थित प्राचीन मंदिरों और धार्मिक आस्था का केंद्र चकराघाट को सुरक्षित और सौंदर्यीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की देखभाल करने की जिम्मेवारी हर नागरिक की है 

उन्होंने कहा कि  यह स्थान हमारे शहर की पहचान है इसलिए सैकड़ो की संख्या में लोग यहां आते हैं ऐसे में कुछेक लोगों द्वारा पान- गुटखा खाकर यहां वहां थूकने से गंदगी होती है जिसको रोकने के लिए निगम प्रशासन के साथ-साथ जन जागरूकता और जन सहयोग भी जरूरी है ताकि हमारे प्राचीन और धार्मिक आस्था के केंद्रो के पास स्वच्छता बनी रहे ।