Sagar | collector |
Sagar Watch News/ नए कलेक्टर ने आते ही कई नवाचारों को शुरू किया है। उसमें से एक है जान सुनवाई में नागरिकों के आवेदन मुफ्त में टाइप किये जाने का चलन, दूसरा कलेक्ट्रेट परिसर में पान-तम्बाकू गुटखा थूकने वालों पर जुर्माना लगाना। ये दोनों ही पहल तारीफ योग्य हैं।
लेकिन इसके साथ ही कलेक्टर से यह भी अपेक्षा है कि वे कलेक्टरेट के कई विभागों में लम्बे समय से जमे बैठे बाबुओं को भी दूसरे विभागों में भेजे। ऐसे विभागों में नजूल ,राजस्व व् नक़ल शाखाएं प्रमुख हैं। जहां बाबूओं द्वारा जबरदस्त भ्रष्टाचार करने की चर्चाएं आम होतीं जा रहीं हैं।
एक विभाग के बाबू को तो पूर्व कलेक्टर प्रीति मैथिल ने हटा दिया था लेकिन उनका तबादला होने के बाद वह बाबू जोड़-तोड़ कर वापस अपने विभाग में आ गया है और तब से ही कलेक्टर तो आते जाते रहे पर वह बाबू अंगद के पैर की तरह जमा हुआ है। ऐसे और कई मामले हैं जब उनकी सुध ली जाएगी तो सामने आते जायेंगे ।
कलेक्टर परिसर में गुटखा थूकने पर नवागत कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर युवक पर 1000 रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की गई है।
बता दें कि, कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. आज जब कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे उसी समय एक व्यक्ति के द्वारा मुख्य गेट के पास गुटखा थूका गया।
कलेक्टर द्वारा उस व्यक्ति को ऐसा करते हुए पाए जाने पर और तत्काल नगर निगम कमिश्नर को सूचित किया गया।
उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि संबंधित व्यक्ति पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिला अस्पताल परिसर में भी स्वच्छता रखने और परिसर को गुटका मुक्त बनाने के संबंध में निर्देश दिए थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours