Police Band | Har Ghar Tiranga |
Sagar watch News/ मध्य प्रदेश में देश भर में चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा" अभियान और "आजादी के रंग, खाकी के संग" अभियान के तहत मध्यप्रदेश पुलिस के सागर पुलिस बैंड ने शनिवार की शाम को शहर के मुख्य बाजार में स्थित यातायात थाने के सामने संगीतमय प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में देश भक्ति के गानों पर अनेक मधुर प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में आम जनता के साथ साथ पुलिस अधिकारी, सागर के गणमान्य नागरिक और सागर के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
सागर पुलिस बैंड की इस प्रस्तुति ने "आजादी के रंग, खाकी के संग" अभियान की भावना को सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया और लोगों को देशभक्ति की भावना से भर दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा, "हमारा उद्देश्य लोगों को देशभक्ति की भावना से जोड़ना और उन्हें आजादी के महत्व के बारे में जागरूक करना है। हम चाहते हैं कि लोग अपने देश के प्रति गर्व महसूस करें और उसकी सेवा के लिए तत्पर रहें।"
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस बैंड ने देशभक्ति के गानों के अलावा भी कई अन्य प्रस्तुतियां दीं, जिनमें सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours