Sagar Dreams | Lyricist Shailendra | Bollywood |
Sagar watch News/ जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा नगर में पहली बार सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. शैलेन्द्र के गीतो पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सागर ड्रीम्स के लिए स्क्रीनिंग आज
श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम “जाने कहाँ गये वो दिन...“ 28 जुलाई को एक निजी होटल में होगा।
इस प्लेटफार्म पर प्रत्येक 15 दिन में थीम विशेष पर गायन का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें चयनित प्रतिभाओं को प्लेटफार्म पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।
सागर ड्रीम्स के तहत दूसरा कार्यक्रम “जाने
कहाँ गये वो दिन.“ एक निजी होटल में 28 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. शैलेन्द्र के गीत पर प्रस्तुतियाँ दी जायेगी ।
कहाँ गये वो दिन.“ एक निजी होटल में 28 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. शैलेन्द्र के गीत पर प्रस्तुतियाँ दी जायेगी ।
स्व. शैलेन्द्र द्वारा बनाई गई फिल्म “ तीसरी कसम” की शूटिंग सागर जिले के खिमलासा गाँव में हुई थी। इस फिल्म के गाने “सजनवा बेरी हो गए हमारे..“ एवं “दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई..“ जैसे गीत आज भी सागर तथा देश भर में गुनगुनाये जाते है।
“सागर ड्रीम्स” श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम “जाने कहाँ गये वो दिन..“ में उम्र 06-14, 15-30 एवं 31 वर्ष से अधिक किसी भी एक श्रेणी में प्रतिभागी प्रस्तुती दे सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागी इस हेतु आपना रजिस्ट्रेशन इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।
प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग दिनांक 25 जुलाई को प्रातः 12ः00 से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 218, 219 एवं 220 में आयोजित होगी। प्रत्येक श्रेणी में से चयनित प्रतिभागियो को दिनांक 28 जुलाई को निजी होटल में स्व. शैलेन्द्र के गीतो पर प्रस्तुती देने का अवसर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सागर द्वारा गायन में रूचि रखने वाले नगर की प्रतिभाओं को प्लेटफर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “सागर ड्रीम्स“ प्लेटफार्म बनाया गया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours