Smart Meter | Sagar |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
सागर, शहर के लगभग 96 हजार बिजली उपभोक्ताओं में से लगभग 40 हजार सिंगल फेस बिजली कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं । सूत्रों के अनुसार बिजली कम्पनी के द्वारा मोंटे कार्लो कंपनी को पहले फेस में शहर के 52 हजार बिजली कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम सौंपा गया था । कार्य की 76 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हो चुकी है । 

बिजली विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी नवीन धगट के मुताबिक  बिजली मीटरों से शहरी बिजली उपभोक्ताओं को भी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिल रही हैं । इससे बिजली कंपनी का काम भी आसान हुआ है । स्थापित गेट वे के माध्यम से महीने की पहली तारीख को स्मार्ट मीटरों की रीडिंग बिलिंग सिस्टम तक ऑटोमेटिक पहुंच कर अपलोड हो रही हैं । 

इसके लिए मीटर रीडरों को उपभोक्ता परिसरों में रीडिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं रही है । प्राप्त वास्तविक खपत की रीडिंग डेटा के आधार पर महीने की 10 तारीख के पहले-पहले बिजली बिल तैयार होकर उपभोक्ताओं के मोबाइल फोनों पर भेजे जा रहे हैं। 

आसान ऑन लाइन बिल पेमेंट सिस्टम से बिजली के बिल आसानी से जमा हो रहे हैं । लगातार 6 महीनों तक बिलों का भुगतान नहीं करने वाले अथवा एक हजार रुपयों से अधिक राशि के बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों की विद्युत आपूर्ति एम डी एम प्रणाली से रोकी जा रही है। जो भुगतान होने पर इसी प्रणाली से बहाल भी की जा रही है। 

किसी बिजली कनेक्शन में उपभोग की जा रही बिजली की मॉनिटरिंग बिजली कम्पनी आसानी से कर पा रही है । स्मार्ट बिजली मीटरों से उपभोक्ताओं की सुविधाओं में भी इज़ाफा हुआ है। इस से आंकलित खपत के बिलों से निजात मिली है । 


  •  महीने की निश्चित तारीख को ऑटोमैटिक मीटर रीडिंग ।
  •  समय पर वास्तविक खपत के  बिल । आंकलित खपत की बिलिंग से निजात।
  • मोबाइल एप से बिजली खपत की स्वयं  निगरानी ।
  •  स्मार्ट मीटरों की  मापन शुद्धता की  तुलनात्मक जाँच  और संतुष्टि  कर लेने तक के लिए  पुराने मीटर भी लगाए  रखने का विकल्प ।


बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर वाले अपने या किसी भी बिजली कनेक्शन की दैनिक खपत जैसे कई विवरण मोबाइल एप के माध्यम से देखते रह सकते हैं। 'Smart Bijlee' मोबाइल एप में बतौर गेस्ट यूजर, स्मार्ट मीटर ऑप्शन में,उपभोक्ता सर्विस क्रमांक से स्थापित मीटर/कनेक्शन का विवरण, हो रही खपत आदि कहीं से भी देखी जा सकती है।

 संबंधित उपभोक्ता बिजली की दैनिक खपत और कुल उपभोग पर स्वयं निगरानी रख सकते हैं । शहर के बिजली अधिकारियों का कहना है कि विद्युत उपभोक्ता स्मार्ट मीटरों को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति ना रखें। 

इन मीटरों में खपत की निगरानी उपभोक्ता स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से करते रह सकते हैं। इतना ही नहीं शंका समाधान और संतुष्टि के लिए उपभोक्ताओं को नए स्मार्ट मीटरों के साथ ही पुराने मीटर यानी दोनों मीटर एक साथ लगवाए जाने की वैकल्पिक सुविधा दी जा रही है। इससे नए के साथ पुराने मीटरों में दर्शित खपत का परीक्षण और मिलान किया जा सकता है ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours