Mahavir, भगवान्

Sagar Watch

SAGAR WATCH/
सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव समूचे सागर नगर में बड़े ही हर्ष और उल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक  शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक सागर के विभिन्न जिनालयों में पहुंचकर 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 निर्वाण महोत्सव पर लाडू चढ़ाया। उन्होंने सर्वप्रथम मोराज़ी पहुंच कर लाडू चढ़ाया एवं मोराजी में विराजमान 105 आर्यिका सौम्य नंदिनी जी माताजी ससंघ के दर्शन कर चरणों में श्रीफल अर्पित किया।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours