Congress, Assembly, Election, 2023
कमलनाथ पहुंचे निधी जैन के समर्थन में सागर की आमसभा में
तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन को समर्थन दिया
संतोष प्रजापति ने बसपा छोड़कर अपने साथियो के साथ कांग्रेस का दामन थामा
पूर्व पार्षद पंकज सोनी ओर अरवाज खान ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली
भाजपा सरकार में जैन समाज के संतो का अपमान किया जा रहा है: कमलनाथ
सागर वॉच / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि प्रदेश की तस्वीर अब आपके सामने हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, घोटालों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं के साथ शोषण और अत्याचार से प्रदेश के हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है।
कमलनाथ ने ये विचार आज सागर के हृदय स्थल कटरा नमक मंडी में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधन के दौरान व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि जब वो युवाओं को देख कर चिंतित हो जाते हैं कि ये नौजवान प्रदेश का भविष्य हैं, लेकिन अगर इनका भविष्य अगर खतरे में रहा तो किस तरह से मध्य प्रदेश का विकास होगा।
कमलनाथ ने कहा कि आज का नौजवान स्वाभिमानी है, वह अपने हाथों को काम चाहता है, वह कोई ठेका या कोई कमीशन नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है। शिवराज सिंह चौहान कहते थे कि मैं एक लाख युवाओं को रोजगार दूंगा। तब मैंने उनसे कहा था कि आप एक लाख छोड़िए जो बैकलॉग के पद खाली पड़े हैं और जो पद खाली पड़़े हैं उन्हें ही भर दीजिए, संविदा पर ही भर्ती कर दीजिए।
कमलनाथ ने कहा कि आपको शिवराज सिंह चौहान की नियत को समझना होगा। उन्होंने पिछले कुछ महीनो में ढाई हजार घोषणा करने का काम किया है और चुनाव के समय इनकी घोषणा की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लग गई।
कमलनाथ ने कहा कि वो नौजवानों से कहना चाहते हैं कि वो शिवराज सिंह चौहान से पूछे कि उन्होंने प्रदेश को क्या दिया? उन्होंने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, चौपट अर्थव्यवस्था दी, बलात्कार दिया और घर-घर में शराब देने का काम किया।
कमलनाथ ने जनसभा में कहा कि मैं प्रदेश भर में घूम रहा हूं और जनता मुझे बता रही है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वह बहुत प्यार से शिवराज सिंह चौहान को विदा करने वाली है। उन्होंने कहा कि 17 तारीख को होने वाला चुनाव किसी पार्टी का चुनाव नहीं है, यह मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और आप भविष्य के रक्षक हैं, आपको इसकी रक्षा करनी है।
कांग्रेस प्रत्याशी निधी सुनील जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि सागर तालाब की भाजपा ने की व्यवस्था की है हम उसका पुनरुर्धार करेंगे।
सागर स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है सागर जिले में कमलनाथ जी ने चार महिलाओं को टिकट देकर महिला समाज का मान बढ़ाया है हम महिलाओं की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।* *स्वागत भाषण देतें हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने भाजपा विधायक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार का चरागाह बना दिया हैँ।*
प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने संचालन करते हुए कहा कि भाजपा तो स्कूलों को व्यवसायिक परिसर बनाकर नोनिहाल बच्चो के भी अधिकार छीन रहीं हैँ।
संचालन सहयोगी डा संदीप सबलोक रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours