Election, Exit Poll, BJP,

Sagar Watch

Sagar Watch/
कांग्रेस के शासन में खुरई विधानसभा क्षेत्र में कागजों पर स्कूल और सड़कें बन जाती थीं। भाजपा ने कब्जे से मुक्त करा के गरीबों की जमीनें वापस दिलाकर कोई अपराध किया। यह विचार खुरई विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ने माँलथौन में जनसभा में अपने संबोधन के दौरान व्यक्त किये

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दशकों तक गरीबों का शोषण करके लूटती रही है। विकास देखने के लिए दो ईमानदार आंखें चाहिए जो कांग्रेस के लोगों के पास नहीं हैं। उनकी आंखें खुद के स्वार्थों में अंधी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मालथौन में नगर परिषद बनाई थी और कमलनाथ की सरकार ने खत्म कर के वापस ग्राम पंचायत बना दी। यदि नगर परिषद नहीं बनती तो मालथौन का इतना विकास  संभव नहीं  था।  

Sagar Watch

संभागीय बैंड प्रतियोगिता  

वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा संभागीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैंड प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग के बंद सम्मिलित हुए जिसमें ब्रास बैंड कैटेगरी में दीपक मेमोरियल स्कूल के बालक बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान बाल विद्या मंदिर टीकमगढ़ को प्राप्त हुआ। वही पाइप बैंड कैटेगरी में वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बालको ने प्रथम स्थान की ट्रॉफी उठाई।  विजेता बैड दल 20 दिसंबर को राज्य स्तरीय संभाग प्रतियोगिता में भाग लेने भोपाल जाएंगे। 

राज्य स्तर पर विजेताओं को 50000 रुपया नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाती है। राज्य स्तर से विजेता अपनी प्रति अपनी प्रस्तुति 26 जनवरी को राजपथ पर देंगे । संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ मनीष वर्मा ने ने संभाग के सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि और मेहनत कर राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने का प्रयास करें । 

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जिला पुलिस बैंड के राजेंद्र बेन एवं जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी के बैंड प्रभारी जमुना प्रसाद के साथ विश्व केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 प्राचार्य श्री वर्मा दून वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कोहली उत्कृष्ट विद्यालय सागर के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी एवं प्रतियोगिता के आयोजक लोक शिक्षण के सहायक संचालक डॉ. आशुतोष गोस्वामी मृत्युंजय कुमार एवं मनीषा एलेक्जेडर सम्मिलित थे।

एग्जिट पोल पर 30 नवम्बर तक लगी रोक 

विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। आदर्श आचरण संहिता के दौरान 30 नवम्बर की शाम 6.30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा।     
 
 

सम्मान 

सागर। श्री देव रामबाग मंदिर समिति ने महंत घनश्याम दास जी महाराज के सानिध्य में विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि उन्होंने प्रभु श्री राम के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया है। 

Sagar Watch

"चुनाव् के समय कांग्रेस बरगलाने का काम करती है" 

इसी सिलसिले में श्री जैन ने बाघराज  वार्ड स्थित सोमनाथ पुरम कॉलोनी के पास पटेल समाज के  दीवाली मिलन कार्यक्रम में भी शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है, जब से भाजपा शासन में आई है लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं 

उन्होंने कहा की भाजपा हमेशा लोगों के बीच रहती है  अब चुनाव का समय है तो कांग्रेस के लोग आपके बीच आएंगे और आपको बरगलाने की कोशिश करेंगे। पैसा और शराब बांटने का काम कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाना है।


  

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours