Congress, Raghu Thakur

Sagar Watch, Politics

SAGAR WATCH/
इन दिनों आखिर ऐसा क्या हो गया है जो वैचारिक स्तर पर कांग्रेस के विरोधी 
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के व्यक्तित्व और विचारों की खुलकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

इस बात का अंदाजा उनके उस वक्तव्य से लगता है जिसमें उन्होंने हाल ही में बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में आयोजित एक आमसभा में हिंदी भाषा में भाषण देने पर मल्लिकार्जुन खड्गे को  पार्टी स्तर के वैचारिक मतभेदों को दरकिनार रखते हुए साधुवाद दिया उन्होंने कहा कि "खड्गे जी  ने अपना भाषण हिंदी में दिया, यद्यपि वे कन्नड़ भाषी है और अंग्रेजी भी उन्हें सुविधाजनक है। परंतु उनके हिंदी में भाषण देने के लिए उन्हें साधुवाद।" 

समाजवादी विचारक रघु ठाकुर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड्गे की तारीफ में इतना कहकर ही नहीं रुके आगे उन्होंने उनके भाषण को तार्किक और जनता से सरोकार रखने वाला बताते हुए भी प्रशंसा की  उन्होंने कहा कि "उनका भाषण प्रभावी और स्तरीय था जिसका प्रभाव श्रोताओं पर बहुत अच्छा रहा।"

एक समाजवादी चिन्तक व  राजनैतिक दल के प्रमुख होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी की मुखिया की तारीफ़ करने के मुद्दे पर उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए यह भी कहा कि  हालाँकि वो कांग्रेस के  नहीं हैं और वे  कई नीतिगत मामलों पर कांग्रेस के विरोधी भी हैं फिर भी उन्होंने  खड्गे जी की तारीफ में कहा कि उनका भाषण तार्किक और जनता के साथ जोड़ने वाला था  

श्री ठाकुर की मुताबिक  खड्गे जी ने कोई विवाद पैदा करने की बात नहीं कही और उनका भाषण उनके पद की गरिमा के अनुकूल था। उन्होंने उन सभी बिंदुओं को उठाया जो उनकी पार्टी के चुनाव के मुद्दे हैं पर कटुता और घृणा भड़कानेवाली बात नहीं कही। सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं के अनुकूल उन्होंने हेट स्पीच नहीं दी। यह राजनीति में अच्छी शुरुआत है।  
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours