Bharat Ratna, Dr HSGour,PM Modi

 
Sagar watch, Bharat Ratna

रघु ठाकुर 
संरक्षक सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा बुंदेलखंड

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर का कहना है कि 12 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सागर आ रहे हैं। जब पिछली बार चुनाव के समय वे सागर आए थे तो उन्होंने जन सभा में डॉ हरिसिंह गौर के योगदान की चर्चा की थी।  

 उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करूंगा की है कि वे सागर की सभा में डॉ गौर को भारत रत्न देने की घोषणा कर अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन करें और उनके इतिहास की उपेक्षा को समाप्त करें।

उन्होंने कहा कि यह मांग सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा पिछले लगभग तीन दशकों से लगातार कर रहा है। इसके लिए समूचे बुंदेलखंड में जन जागरण भी किया गया। यहां तक कि  केवल कोराना काल को छोड़कर लगातार कई साल से  दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर भारत की सभी सरकारों से यह मांग की जाती रही है। 

परंतु यह दुर्भाग्य की बात है कि भारत की सरकारों ने अभी तक डाक्टर हरिसिंह गौर को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित नही किया। 

आज सोचना होगा कि क्या यह एक अर्थ में बुंदेलखंड की उपेक्षा नही है और एक सरकारी अन्याय नहीं है। डाक्टर हरिसिंह गौर मात्र सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक ही नहीं थे बल्कि उन्होंने अपनी सम्पत्ति का दान देकर जो विवि बनाया वह दुनिया में बेमिसाल है । 

मुझे स्मरण है कि जब स्वर्गीय जस्टिस जगदीश चंद्र वर्मा जो भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे थे सागर आए थे तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उन्हें दुनिया में कोई और ऐसा उदाहरण नहीं मिला जहां एक व्यक्ति ने अपनी सारी संपत्ति को दान कर विश्वविद्यालय की स्थापना की हो।

और वह भी व्यापार के लिए नहीं बल्कि *समाज सेवा के लिए * अंचल के गरीबों को निशुल्क शिक्षा के लिए*। हरिसिंह गौर का योगदान शिक्षा के अलावा भी कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय है। 

उनकी लिखी पुस्तक इंडियन पीनल कोड आज भी आपराधिक कानून की सबसे अच्छी पुस्तक मानी जाती है । बुद्ध धर्म के बारे में उन्होंने जो लिखा है वे पुस्तकें धर्म को समझने के लिए महत्वपूर्ण हैं और जापान तक में उनका इस्तेमाल हो रहा है। 

वे एक बड़े समाजसेवी थे संविधान विद थे और उन्होंने महिलाओं के अधिकार के लिए उन्हें समानता के लिए ना केवल अनेक कानूनों का प्रस्ताव तैयार किया बल्कि उन्हें पारित कराया। सविधान सभा के सदस्य के रूप में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है । यह दुखद है कि सरकारों ने उनके योगदान की उपेक्षा की है ।

सागर के सामाजिक कार्यकर्ता साथियों ने यह अभियान पुन: शुरू किया है कीडॉ हरिसिंह को भारत रत्न दिया जाए । संतोष प्रजापति, विनोद तिवारी और उनके सहयोगियों ने पिछले दिनों जिले के कलेक्टर के महोदय के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन दिया था ।

आज श्री संतोष जी ने और बाद में श्री विनोद तिवारी जी ने बताया कि कल 8 अगस्त 2023 को सागर में डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर रविंद्र भवन में कार्यक्रम कर रहे हैं। और इसके लिए उन्होंने मुझे निमंत्रित भी किया है।

डॉ हरिसिंह गौर को भारत दिए जाने की मांग को बल पहुंचाएं । मैं इन आयोजक सभी मित्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं कि उनका लक्ष्य और सोच कि डॉ गौर को भारत रत्न मिले सफल हो ।

Question 1

Answer 1

Question 2

Answer 2

Question 3

Answer 3

Question 4

Answer 4

Question 5

Answer 5

Question 6

Answer 6

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours