QUIZ,POST

Sagar Watch, Letter Writing Competition

SAGAR WATCH/
अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2023 24 भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2023 24 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 अगस्त 2023 से 31अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है

इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया निर्धारित किया गया है प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है जिसमें 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष के अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। 

इन दोनों श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र अधिकतम 500 शब्दों में एवं लिफाफा अधिकतम 1000 शब्दों में की दो उप श्रेणियां रखी गई है हस्तलिखित पत्र हिंदी अंग्रेजी में संबंधित प्रवर अधीक्षक अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट साधारण डाक के माध्यम से अथवा हाथों-हाथ भेजा जा सकता है

प्रवर अधीक्षक अधीक्षक डाकघर का पता अपने निकटतम डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा की दिनांक1 जनवरी 2023 को मेरी आई 18 वर्ष से कम अधिक हैमध्य प्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रम सा ₹25000 10,000 एवं ₹5000 से पुरस्कृत किया जाएगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा

 महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उच्च श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशाह ₹50000 ₹25000 एवं ₹10000 से सम्मानित किया जाएगा पत्र लेटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तारीख दिनांक 31 अक्टूबर 2030 रखी गई है इसके बाद पोस्ट किए गए पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा

परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम दिनांक 15 दिसंबर 2023 एवं अखिल भारतीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम दिनांक 31 मार्च 2023 तक घोषित किया जाएगा परिमंडल प्रमुख माननीय श्री बृजेश कुमार मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल भोपाल ने मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों से अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान से जुड़ने की अपील की है मुख्य पोस्ट मास्टर जनरलमध्य प्रदेश परिमंडल भोपाल462012
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours