Congress, Bundelkhand
SAGAR WATCH/ मप्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बुंदेलखंड अंचल को ख़ास तवज्जो देना शुरू कर दिया है । इसी तैयारी के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की आमसभा की तैयारी के लिए राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया 8 को सागर आ रहे हैं।
अगस्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सागर में आगामी 22 अगस्त को होने वाली आमसभा की तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल तथा पीसीसी की ओर से नियुक्त कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री व जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया मंगलवार 8 अगस्त को सागर आएंगे।
वे यहां आकर जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष द्वय श्री राजकुमार पचोरी व डॉ आनंद अहिरवार सहित पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर कार्यक्रम का निर्धारण करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से आगामी 22 अगस्त को मप्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष माननीय श्री मलिकार्जुन खरगे जी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल तथा पीसीसी की ओर से नियुक्त कार्यक्रम प्रभारी पूर्व मंत्री व जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया मंगलवार 8 अगस्त को सागर आकर आमसभा स्थल का निर्धारण व कार्यक्रम की तैयारी तथा आमसभा को सफल बनाने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours