Ravidas Yatra,

Sagar Watch

25 जुलाई से होगी शुरुआत

सागर  20 जुलाई 2023/  मध्यप्रदेश  के 5 स्थानों से संत रविदास जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत 25 जुलाई से नीमच जिले से होगी। इस यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा।

सागर में बनने वाले संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण के लिये 25 जुलाई से प्रदेश के 5 स्थानों से जन-जागरण यात्रा शुरू होगी। जन-जागरण यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिये जन-सामान्य से एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्र किया जायेगा। 

यात्रा के दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी चलेगा। रथ में संत रविदास जी का चित्र, पादुका और कलश भी रहेगा, जिनका जगह-जगह पर पूजन होगा। रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियों का भी उल्लेख होगा।

जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी, उन जिलों के मार्गों में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएं की जाएंगी। पहली यात्रा नीमच जिले के नीमच सिटी से शुरू होगी। दूसरी यात्रा धार जिले के माण्डव से प्रारंभ होगी। तीसरी यात्रा श्योपुर, चौथी यात्रा बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के बीजाटोला से प्रारंभ होगी।

पांचवी यात्रा सिंगरौली जिले के बैढ़न से 25 जुलाई को प्रारंभ होगी। यह सभी यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेंगी। सागर में समारोह पूर्वक इनका समापन होगा। यह यात्राएं प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेंगी। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में बड़तुमा में संत रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours