Revenue Bhavan,

SAGAR WATCH

 सागर 03 जुलाई 2023/
दो सौ करोड़ रूपये से मध्यप्रदेश में सर्वसुविधा युक्त राजस्व भवन बनाये जा रहे है। जिससे यहां आने वाले आम लोगों को बैठने, पेयजल, केन्टीन आदि की सुविधा हो।  

ऐसा कोई जिला नहीं है जहां छः सात करोड़ रू. के भवन न बनाये गए हो। प्रायः सभी लोगों को राजस्व संबंधी कार्यो से कभी न कभी राजस्व कार्यालय में आना होता है।

 उक्त आशय के विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में 640 लाख रू. की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए।

     इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री राजू बडोनिया, रूपेश यादव, गुडडू यादव, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, एसडीएम श्री विजय डेहरिया, तहसीलदार श्री रोहित रद्युवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, सोनम पाण्डे, राजेश दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं नागरिकगण मौजूद थे।
राजस्व मंत्री  ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास को गति देने वाली सरकार है। विकास का अहसास तब होता है जब हम पुराने दिनों को याद करते है।  
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दो सौ करोड़ की राशि प्रदेश में राजस्व भवनों के लिए स्वीकृत की गई है। यह भवन इसी राशि के अंतर्गत स्वीकृत किए गए है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सर्व सुविधायुक्त आधुनिक संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बनाये जा रहे है। जिसमें राजस्व संबंधी सभी अधिकारी एक साथ बैठ सके। 
 
अपने कार्य से आने वाले लोगों को कहीं यहां वहां न भटकना पडे़। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त कार्यालय बन जाने से कार्यालयों में दूरस्थ ग्रामों से आने वाले ग्रामवासियों को एक छत के नीचे सभी राजस्व कार्य संपन्न करा सकेगें। 
 
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार परिवहन विभाग के माध्यम से मध्यप्रदेश में परिवहन कार्यालयों का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की मांग पर बहुप्रतिक्षित इस कार्यालय का भूमिपूजन आज किया जा रहा है। यह भवन समय-सीमा में पूर्ण होगा।
 
 उन्होंने कहा कि सागर लगातार विकास कर रहा है और नई - नई सड़के, भवन, पार्क, स्टेडियम सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो रही है।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि संयुक्त कार्यालय बन जाने से सभी जरूरत मंद व्यक्तियों की समस्याआें का निराकरण समय सीमा में हो सकेगा एवं उनका समय के साथ आर्थिक व्यय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि यह भवन एक वर्ष में गुणवत्ता के साथ बनकर तैयार हो जाएगा।
 
कार्यक्रम में एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2450 वर्ग मीटर में बनने वाले भवन में भूमि तल, प्रथम तल एवं होगा जिसमें न्यायलय, राजस्व अधिकारियों के चैम्बर, मीटिंग हाल, नाजिर रूम, मालखाना, रिकार्ड रूम, स्ट्रांग रूम, ट्रेजरी आफीसर रूम, पटवारी हाल,  प्रतिक्षालय सहित अन्य आवाश्यक मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।
 
कार्यक्रम के प्रारंभ में पीआईयू के एसडीओ ने 640 लाख 27 हजार रू. की लागत से  बनने वाले भवन के बारे में जानकारी  देते हुए बताया कि ग्राउन्ड फ्लोर पर - आवक जावक, स्टेनो रूम 02 नग, सिटीजन सर्विस सेंटर, तहसील आफिस, रीडर (तहसीलदार) तहसीलदार चैम्बर, तहसीलदार कोर्ट, कानूनगो, रिकार्ड रूम विथ काम्पेक्टर, नाजिर रूम, जमादार मालखाना, टॉयलेट ब्लाक मेल/फीमेल, चौकीदार रूम, एडीशनल तहसीलदार कोर्ट रूम, एडीशनल तहसीलदार चैम्बर, रीडर एडीशनल तहसीलदार, एडीशनल चैम्बर, कारीडोर, पेट्री, इलेक्टिकल रूम, कापिंग सेक्शन, रैम्प कोर्ट यार्ड, स्टेयर केश होगा।
 
 प्रथम तल पर - मीटिंग हॉल, स्टेनो रूम, कम्प्यूटर रूम, नायब तहसीलदार चैम्बर, रीडर नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार कोर्ट, स्टोर रूम, पटवारी हॉल, ट्रेजरी आफीसर्स रूम, स्टांग रूम, गार्ड रूम, सब ट्रेजरी रूम, मेल फीमेल टॉयलेट ब्लाक, इलेक्शन रूम, तहसील ऑफिस, ए. एफ.ओ. रूम, ए.टी.ओ. रूम, आफिस, आर.आई. आफिस, एडीशनल रूम, ओपन टैरिस, पेट्री, कापिंग सेक्शन, यू.पी.एस. सर्वर रूम, इलेक्टिकल रूम, कारीडोर, रैम्प, स्टेयर केश होगा।
  कार्यक्रम के अंत में एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन ने किया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours