Sagar News
बड़े पैमाने पर जिन परिवारों के घरेलू और खेती का नुकसान हुआ है, उसमें सरकार सर्वे करा रही है और मैं विश्वास करता हूं कि हमारी कोशिश होगी कि हम उनको ऐसी राशि उपलब्ध कराएं ताकि वह परिवार संभल सकें। तत्कालिक राहत के लिए विपदाग्रस्त परिवारों को जो कुछ और लगेगा उसकी व्यवस्था की जा रही है और करती रहेगी, इसमें भी कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए।
इस आशय के विचार आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा के पौंड़ी जलाशय की पार टूटने से पानी के कारण हुई क्षति का जायजा लेने उपरांत ग्रामीणों से चर्चा करते हुये व्यक्त किये। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्राम जैतगढ़, पौड़ी और ग्राम चंदना का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों के घरों का जायजा लिया और परिजनों से चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एसडीएम अविनाश रावत, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, डॉ आलोक गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी और जिला प्रशासन ने आकर जो काम किया है, उससे कम से कम जनहानि और पशुधन की हानि नहीं हुई है, लेकिन धन हानि हुई है। रोजमर्रा की चीजों के लिए जो पीड़ित परिवार है, क्योंकि वर्षा का काल है और इस आपदा में कठिनाई ज्यादा होती हैं उनको ध्यान में रखकर मैं समाज के तमाम वर्गों से आग्रह करता हूं कि मुझे इस बात की खुशी है की संस्थाएं, कुछ फाउंडेशन आकर इस राहत में अपनी मदद कर रहे हैं । गांव के लोगों से और उनके परिवार के लोगों से भी आग्रह किया है, मैं मानता हूं मानवीय आधार पर समाज को भी इस आपदा में मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा अगली बरसात के पहले इसका क्लोजर हो जाए क्योंकि यदि तालाब में पानी नहीं भरा तो आसपास के गांवों का जीवन दूभर हो जाएगा। इसलिए मैं जिम्मेदारी से कहूंगा कि सरकार इस बात को जरूर प्राथमिकता से ले और इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिले का पौड़ी जलाशय दूरस्थ गांवों की जीवन रेखा था। जिसकी भी गैर जिम्मेदारी के कारण यह क्षति हुई है उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए। वर्षा समाप्त होते ही यह बांध कैसे शुरू हो, बांध हमारी जिंदगी है, इसलिये इसे जल्दी खड़ा करना है, ताकि अगली वरसात में हम उसमें पानी रोक पायें। यह जांच की जायेगी की किन कारणों से बांध फूटा है, इसमें जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा ऐसी घटनाओं से नुकसान एक दिन का नहीं होता है, जो बरसात की आपदा होती है वे ज्यादा कष्टकारक होती हैं। मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि शांति का परिचय दीजिये, हम एक दूसरे का सहयोग करें इस बात का संकल्प लीजिये।
उन्होंने कहा गांव वालों को हृदय से बधाई देता हूं, जिन लोगों के मकान में नुकसान नहीं हुआ था उन सभी ने इसमें भागीदार होकर सभी की मदद की है, आपके इस सहयोग के लिये आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा रोजमर्रा की चीजों की जरूरतों के लिए हम लोग क्या मदद कर सकते हैं, इसकी चिंता करिये। तीन-चार दिन तक इन परिवारों को यदि भोजन मिलता रहा तो ये अपना सामान समेट सकते हैं और भोजन की चिंता में परेशान नहीं होंगे। यदि कंडा-लकड़िया भी नहीं होंगे, यह छोटी चीज आपको लगती होगी लेकिन जिसके घर में बनाने का समान ही नहीं है, उसके लिए यह बहुत बड़ी चीज है। ऐसे परिवार चिन्हित हो तो आप बताइए ताकि हम उनके लिए किसी गौशाला से, या जरारूधाम में गोबर की लकड़ी बनती है वह भिजवा देगें।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा हमने उत्तराखंड में चमोली में 5 गांव बसाये, यह प्रयोग हमें करना चाहिए, सबको सरकार नहीं दे सकती है और सरकार का अपना एक तरीका है, उसमें थोड़ा समय लगेगा, सरकार अनाज तो दे देगी लेकिन बाकी सामान कैसे आयेगा, तो मैंने तय किया था कि यदि किसी के बिछाने के कपड़े गीले हो गये, तो एक व्यक्ति पर एक दरी, कंबल या चादर दें तो कम से कम सूखे कपड़े पर तो सोयेगा, दूसरा मसाले है या कोई छोटी-मोटी चीजें है यदि हम दे देते है तो वह बाकी चीजों से मुक्त हो जायेगा।
उन्होंने कहा जानकारी मुझे मिली है कि प्रशासन आप सभी से कहता रहा कि आप सामान उठाओ और निकलो, आपने सामान नहीं उठाया और निकलने में देरी की। जो भी हुआ है वह दुखद है लेकिन आने वाले समय में हम मिल जुल कर जो जरूरत मंद है, जो कष्ट में हैं उन्हें निकालने में मेरे कार्यालय में, विधायक जी के कार्यालय में सहायता के लिये आ सकते है।
इस अवसर पर एसई विद्युत वितरण कंपनी श्री चौधरी, भरत यादव, यशपाल सिंह ठाकुर, केन्द्रीय राज्यमंत्री के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह, अनीता खरे, इंजीनियर अमरसिंह राजपूत, प्रबल पटेल, प्रदीप राजपूत, सुशील गुप्ता, सरपंच बसोरी सिंह, तहसीलदार मोनिका बाघमारे, सीईओ जनपद पंचायत मनीष बागरी, सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन शुभम अग्रवाल सहित अन्य जिला व जनपद के अधिकारी और जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours