hukum chand sahu memorial program
सागर वॉच / 21 जून 2023/ मध्य प्रदेश की नगरीय आवास और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इस समय देश में 10 लाख डॉक्टर्स और 17 लाख नर्सों की जरूरत है। आजादी के 75 साल बाद यह स्थिति दुखद है। पूर्व की सरकारों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इससे लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल सकी और रोजगार भी नही मिला।
मंत्री श्री सिंह आज बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में समाजसेवी स्व हुकुमचंद साहू की स्मृति में वाटर कूलर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बीएमसी में दो वाटर कूलर का लोकार्पण और चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं देने वालो का सम्मान किया। कार्यक्रम में राहुल साहू ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
नगरीय विकास मंत्री सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेज आते है तो इस बात की अनुभूति होती है कि मेडिकल कालेज की सबके जीवन के लिए कितनी जरूरत है।मेडिकल कालेज वह माध्यम है जिससे लोगो को जीवन मिलता है और रोजगार के अवसर मिलते है।
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश के हर एक जिले में मेडिकल कालेज और इनके साथ ही नर्सिंग कालेज भी बनेंगे। कई जिलों में इसकी स्वीकृति हो चुकी है। कुछ कालेज शुरू हो गए है। जैसे छतरपुर ,दमोह में मंजूरी मिल चुकी है। वही रायसेन और विदिशा में कालेज शुरू हो गए है और अब इनके साथ नर्सिंग कालेज भी बनेंगे ।
इस मौके पर महापौर संगीता तिवारी ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ,दानदाता राहुल साहू, डीन आर एस वर्मा और अधीक्षक डी के पिप्पल मोजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours