Announcement,Minister, Chief Minister ,Madhyapradesh
सागर वॉच / 16 जून 2023/ सागर में महाराणा प्रताप का आना तय हो गया है। जल्द ही उनकी प्रतिमा यहाँ स्थापित की जायेगी। इसके अलावा चौरसिया समाज के लिए एक सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाये जाने का रास्ता भी साफ़ हो गया है।शहर के गरीबों के तिली क्षेत्र में बनाये जा रहे आवासों के लिए बुनियादी ढांचा भी विकसित किया जायेगा। इन तीनों कामों के लिए प्रदेश सरकार ने नौ करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के मुताबिक सागर में विभिन्न विकास कार्यों के 9 करोड़ की स्वीकृति जारी की है। इस राशि में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना हेतु 1 करोड़, मां महलवार देवी मंदिर परिसर में चौरसिया समाज के लिए सुविधा संपन्न सामुदायिक भवन (आडिटोरियम) निर्माण के लिए 1 करोड़ व किशोर न्यायालय के पास शहरी गरीबों के लिए निर्मित किए जाने वाले आवासों की अधोसंरचना विकास के लिए 7 करोड़ राशि स्वीकृत हुई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours