Railway Over Bridge
सागर वॉच/ विधायक नरयावली ने स्वीकृत रेल्वे ओवर ब्रिज आरओबी निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं कार्य में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए शीघ्र दिल्ली जाकर समस्या को दूर करने की बात कही। उन्होंने चर्चा में कहा कि छावनी परिषद केन्ट, रक्षा विभाग एवं रेल्वे विभाग से जहां भी अनुमति का विषय है अवगत करायें, दिल्ली जाकर मैं दोनों विभागों से समस्या को हल करायेंगे।
नरयावली विधायक ने निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिजों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। रेल्वे ओवर ब्रिज गेट नंबर-28 एनएच-26 पर रजाखेड़ी से मुख्य मार्ग सदर केन्ट को जोड़ने वाले रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य माह जुलाई तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।
इसी के साथ-साथ डिम्पल पेट्रोल पंप के पास एवं टीए बटालियन केन्ट, सदर आरओबी, गुड़़ा-लिधोरा-डुंगासरा रेल्वे गेट नंबर-28 के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने एवं सागर बायपास पर स्थित रेल्वे गेट नंबर-21 एवं नरयावली-लुहारी मार्ग पर स्थिति रेल्वे गेट नंबर-16 की डीपीआर तैयार कर शीघ्र निविदा जारी करने की बात कही।
विधानसभा क्षेत्र में विधायक के प्रयासों से 11 रेल्वे ओवर ब्रिज की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें से मकरोनिया रेल्वे ओवर ब्रिज गेट नंबर-30 पूर्ण हो गया है एवं 3 रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माणाधीन, शेष स्वीकृत 7 रेल्वे ओवर ब्रिजों का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण हो जाने से आवागमन की सुविधा होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours